दुर्ग : उत्तर प्रदेश से आकर जिला अस्पताल के पास गांजा रखकर ग्राहक की तलाश कर रहे आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी, 27 ए के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जिला अस्पताल के आगे नलघर के पास दो लोग खड़े हुए हैं और उनके पास थैली में गांजा रखा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी मोहित जायसवाल निवासी नैनी मंडी, बगिया बाली गली, थाना नैनी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश तथा डब्लू वंसकार निवासी नैनी मंडी, थाना नैनी, जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को पकड़ा। उनके पास से कुल 21.260 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है जिसकी कीमत लगभग 2,00,000 रुपए आंकी गई है, वहीं आरोपियों का मोबाइल भी जब्त किया गया है।