लापरवाही से वाहन चलाकर लोक संपत्ति को पहुंचाया नुकसान, ट्रक जप्त
दुर्ग : न्यूज़ 36 : रसमड़ा हाईवे रोड की रेलिंग को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी ट्रक ड्राईवर को दुर्ग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 3 दिन पूर्व आरोपी ने लापरवाहीपूर्वक ट्रक चलाकर शासकीस संपत्ति को किया नुकसान पहुंचाया था। घटना में प्रयुक्त ट्रक भी जप्त किया गया है। दुर्ग पुलिस ने कहा है कि लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुख्खनंदन राठौर ने बताया कि 13 जनवरी को प्रार्थी दुर्गेश राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी नेहरू नगर भिलाई थाना पुलगांव में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वो हाईवे में इंजीनियरिंग का काम करता है। 12 जनवरी की रात्रि करीबन 10/30 बजे बाफना टोल प्लाजा से राजनांदगांव जा रही वाहन ट्रक ट्रेलर कमांक एमएच 40 सीएम 9454 का चालक वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर खपरी नाला में लगी रेलिंग को यह जानते हुए कि वो सार्वजनिक संपत्ति है को तोड़ दिया है। जिससे रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (चौकी अंजोरा) में अपराध क्रमांक 44/2026 धारा 281 बीएनएस, लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 की धारा 03 एवं 184 मो.व्ही.ए. उक्त वाहन के चालक के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में आरोपी वाहन चालक की पतासाजी कर आरोपी जसदीप सिंह उम्र 30 वर्ष जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
