Sunday, September 8, 2024

एनेमिक मरीजों का गंभीरता से करें इलाज : कलेक्टर

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टर कक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में चिकित्सकीय गतिविधियों को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। जिसमें कलेक्टर ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही । कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के पंजीयन उनकी जांच टीकाकरण व उनके सुरक्षित प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के चिकित्सकीय गतिविधियों की समीक्षा की तथा सिकल सेल मलेरिया, फाइलेरिया, क्षय नियंत्रण, कुष्ठ रोग व तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम आदि के संबंध में भी गहन चर्चा की । कलेक्टर ने उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के चिकित्सकीय गतिविधियों पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने समस्त स्वास्थ्य संस्था को प्रत्येक माह गर्भवती महिलाओं एवं उच्च जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर मॉनिटर करने के निर्देश दिए। साथ ही डॉक्टरों को स्पष्ट रूप से एनेमिक महिलाओं की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सिकल सेल की नियमित जांच करने व कास्ट उन्मूलन के लिए कुष्ठ रोगियों का घर-घर जाकर सर्वे करने के भी निर्देश दिए।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news