बलौदाबाजार : बलौदबाजार एसएसपी ने 5 पुलिस अधिकारियों के तबादले किये हैं। इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के इन अधिकारियों को अलग-अलग थानों में पोस्टिंग दी गयी है। टीआई कैलाश चंद्र दास को कसडोल का थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि रघुवीर सिंह ठाकुर को राजादेवरी का थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं टीआई प्रमोद कुमार सिंह को पलारी से पुलिस लाइन भेजा गया है।
वहीं सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम कुर्रे को सुहेला थाना से पलारी थाना प्रभारी और एसआई भीम कुमार सोम को पलारी से सुहेला का थाना प्रभारी बनाया गाय है। इस बाबत एसएसपी दीपक झा ने आदेश जारी कर दिया है।