भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा आज 12 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है। जिसमें यूनिवर्सल रेल मिल से 4, CO&CCD से 2, RSM से 2 एसएमएस 2, एसएमएस 3 प्लेट मिल से एक एक कर्मचारी का ट्रांसफर किया गया है। जबकि अधिकांश कर्मचारियों को मर्चेंट वायर रॉड मिल एवं यूनिवर्सल रेल मिल में भेजा गया है
स्थानांतरित कर्मचारियों की सूची इस प्रकार है :
