Tuesday, September 17, 2024

आरक्षक भीम सिंह की पत्नी के खाते में मिला था करोड़ों का ट्रांजैक्शन

महादेव सट्टा में संलिप्त मामले में गुरुवार को सीमा को ईडी में हाजिर होना था

समन लेकर घर पहुंची ईडी परिवार गायब, ताला लगा मिला नोटिस चस्पा कर लौटी टीम

भिलाई : महादेव सट्टा में संलिप्त के मामले में गिरफ्तार आरक्षक भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव को भी ईडी तलाश रही है।आरोप है की सीमा यादव के बैंक खाते में करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ है।गुरुवार को सीमा यादव को ईडी दफ्तर में हाजिर होना था, लेकिन वह जब नहीं पंहूची तो ईडी समन लेकर उसके भिलाई स्थित घर पहुंच गई। जहां पर ताला जड़ा मिला। पता चला कि आरक्षक की पत्नी परिवार सहित कहीं गायब है। बता दे कि नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान ईडी ने भिलाई हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के आधार पर असीम दास के घर से 5 करोड रुपए से ज्यादा रकम बराबर किया गया था। असीम दास के बयान के आधार पर ईडी ने आरक्षक भीम यादव को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भीम सिंह यादव के बैंक अकाउंट में भी करोड़ों का ट्रांजैक्शन मिला था। जांच के दौरान भीम सिंह यादव की पत्नी सीमा यादव के भी बैंक अकाउंट में करोड़ों के ट्रांजेक्शन होने के प्रमाण मिले। उसके आधार पर ईडी ने सीमा यादव को समन जारी किया था। 28 तारीख को दोपहर 12:30 बजे उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

पर वह नहीं पहुंची शुक्रवार को ईडी के अधिकारी भीम सिंह यादव घर पहुंची वहां 1 घंटे तक इंतजार किया। घर पर ताला लगा हुआ था 1 घंटे के इंतजार के बाद भी जब कोई नहीं आया तो ईडी गेट पर नोटिस चश्मा कर लौट गई। बताया जा रहा है कि समन जारी होने के बाद से सीमा परिजनों के साथ फरार है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news