Thursday, November 21, 2024

Train Cancelled : छत्तीसगढ़ के लोकल रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 13 ट्रेनें रद्द

Train Cancelled : रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भलाई के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य दिनांक 08 सितंबर, 2023 को 09.00 बजे से दिनांक 09 सितंबर, 2023 को 09.00 बजे तक अर्थात 24 घंटे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा ।

रद्द होने वाली ट्रेनें (Train Cancelled list)

8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08267 रायपुर–इतवारी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
9 सितम्बर को इतवारी से चलने वाली 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर- दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

गंतव्य से पहले समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेनें

8 सितम्बर को अंतागढ़ से चलने वाली 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग और रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी दुर्ग से रायपुर और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी, यह गाड़ी दुर्ग और रायपुर के बीच रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।
8 सितम्बर को रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी, यह गाड़ी रायपुर और दुर्ग के बीच रद्द रहेगी। (Train Cancelled)

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news