Wednesday, October 16, 2024

यातायात पुलिस द्वारा नियमों की अवहेलना कर स्कूली बच्चों को परिवहन करने वाले ऑटो/वैन पर की गई कार्यवाही

भिलाई : न्यूज 36 : पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला दुर्ग के निर्देश पर तथा सतीष ठाकुर,, सदानंद विंदयराज उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, के नेतृत्व में लगातार  यातायात के अधिकारी द्वारा स्कूलो में निजी वाहन से स्कूली बच्चों का परिवहन करने वाले ऑटो/वैन की चेंकिग की गई जिसमे 08 वाहनों में परमिट, फिटनेश, बीमा एवं बिना लायसेंस के मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 6500 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही इन वाहन चालकों को सुरक्षा मानको को पूर्ण करने ओवर लोड बच्चों का परिवहन न करने तथा वाहन के संपूर्ण कागजात पूर्ण रखने कहा गया।
यह संयुक्त कार्यवाही आगे जिले के सभी स्कूलो में संचालित होने वाले ऐसे वाहनों की चेकिंग की जावेगी। साथ ही इन वाहनों का सत्यापन भी किया जावेगा। स्कूल बसों में भी क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करते पाये जाने पर उन पर भी कार्यवाही की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news