जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के लिए 18 दिवसीय विशेष अभियान” 24 नवंबर से शुरु
दुर्ग : न्यूज़ 36 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा विशेष ड्राइविंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 24 नवंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक दुर्ग जिले के 15 स्थान पर शिविर लगाए आएंगे। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों की सुविधा के लिए 18 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

यातायात पुलिस दुर्ग के द्वारा जिले के नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सभी सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध कराने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिक न केवल नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे, बल्कि पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण भी सीधे शिविर स्थल पर करवा सकेंगे।
कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य :
आम नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों को दूर करना। पारदर्शी और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से लाइसेंस नवीनीकरण की सुविधा प्रदान करना। यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाना और कानूनी अनुपालन सुनिश्चित करना।
शिविर का समय :
प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (दोपहर 1:00-2:00 बजे तक लंच ब्रेक)
आवश्यक दस्तावेज :
मूल आधार कार्ड की फोटोकॉपी
पते का प्रमाण (बिजली बिल/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र)
जन्म तिथि प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो (3 प्रतियां)
पुराना ड्राइविंग लाइसेंस (नवीनीकरण के लिए)
मेडिकल प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
यातायात पुलिस दुर्ग की अपील :
यातायात पुलिस दुर्ग के प्रवक्ता ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस विशेष अभियान का पूरा लाभ उठाएं और अपने ड्राइविंग लाइसेंस को समय पर बनवाएं तथा नवीनीकृत करवाए। इस शिविर के माध्यम से प्रक्रिया को पूरी तरह से सरल और पारदर्शी बनाया गया है। ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो।

