Monday, October 27, 2025

ग्रीन कॉरिडोर से ट्रैफिक पुलिस दुर्ग ने 35 किलोमीटर की दूरी चंद मिनट में की पूरी

सेक्टर 9 अस्पताल से गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज को पहुंचाया रायपुर एम्स अस्पताल

भिलाई : न्यूज़ 36 : ऑपरेशन सुरक्षा के तहत ट्रैफिक पुलिस दुर्ग के ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज को सुरक्षित एम्स रायपुर पहुँचाया गया।

जिला पुलिस प्रवक्ता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर ने बताया कि ऑपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्गं द्वारा एक अत्यंत संवेदनशील एवं मानवीय पहल की गई। 25 अक्टूबर 2025 को भिलाई सेक्टर-6 निवासी एम राजा, जो कैंसर से पीड़ित हैं, का स्वास्थ्य अचानक गंभीर रूप से बिगड़ गया। उन्हें सेक्टर-9 बीएसपी अस्पताल से एम्स रायपुर रेफर किया गया। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

सेक्टर-9 अस्पताल से एम्स रायपुर तक लगभग 35 किलोमीटर के मार्ग को कुछ ही समय में खाली कराया गया, जिससे रोगी को बिना किसी विलंब के सुरक्षित रूप से एम्स रायपुर पहुंचाया जा सका। यातायात पुलिस के विभित्र जोन, कंट्रोल रूम एवं मार्ग प्रभारी अधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित कर यह कार्यवाही मात्र कुछ मिनटों में पूर्ण की गई। इस संवेदनशील कार्रवाई नै समयबद्धता, दक्षता और मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। वर्तमान में रोगी का उपचार एम्स रायपुर में जारी है।

सार्वजनिक अपील :

यातायात पुलिस दुर्ग नागरिकों से अपील करती है कि आपात स्थिति में पुलिस के साथ समन्वय बनाए रखें तथा एंबुलेंस या आपात सेवा वाहनों को प्राथमिकता दें। आपकी जागरुकता किसी की जान बचाने में अमूल्य योगदान हो सकती है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news