Monday, January 19, 2026

फर्जी आधार कार्ड से दुर्ग के होटल में ली पनाह, पुलिस ने पकड़ा

जीरो टोलरेंस नीति के तहत आरोपी किया गया गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : जिले में कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से दुर्ग पुलिस द्वारा फर्जी पहचान पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में होटल-लॉज में ठहरे संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

Oplus_16908288

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय कुमार अग्रवाल के निर्देशों के तहत 17 जनवरी 2026 को थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग पुलिस द्वारा होटल न्यू इंडिया के कमरा नंबर 786 में ठहरे व्यक्तियों की पहचान जांच की गई। जांच के दौरान एक व्यक्ति द्वारा जानबूझकर अपनी वास्तविक पहचान छुपाकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम से जारी आधार कार्ड का उपयोग कर होटल में ठहरना पाया गया, जो कि कानूनन गंभीर अपराध है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका स्वयं का आधार कार्ड नहीं बना है और वह अपने पड़ोसी के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर होटल में ठहरा हुआ था। पुलिस के अनुसार इस कृत्य से आरोपी द्वारा धोखाधड़ी कर पहचान बदलने तथा सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया।

मामले में थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग में अपराध क्रमांक 22/2026 के तहत धारा 319 (2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक प्रक्रिया में भेजा गया है। आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड एवं एक मोबाइल फोन भी जप्त किया गया है।

Oplus_16908288

गिरफ्तार आरोपी : सुहेल चौधरी पिता – शमशु चौधरी उम्र 20 वर्ष, निवासी चौकी गंदा नाला, उपरकोट, थाना कोतवाली नगर, जिला बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)

दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि होटल, लॉज, धर्मशाला एवं अन्य ठहराव स्थलों में फर्जी पहचान पत्र का उपयोग करने या अपनी पहचान छुपाने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही होटल एवं लॉज संचालकों को भी निर्देशित किया गया है कि अतिथियों के पहचान दस्तावेजों की पूरी सतर्कता से जांच करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news