Sunday, August 31, 2025

गलत तरीके से मंनकी टोल प्लाजा में लिया जा रहा टोल टेक्स

दुर्ग : राजनांदगांव स्थित मंनकी टोल प्लाजा में cg7 गाड़ियों से गलत तरीके से टोल लिया जा रहा है । भाजपाइयों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को एक ज्ञापन सौंप कर टोल कम अथवा नि:शुल्क कराए जाने की मांग की है। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शिव चंद्राकर सहित अन्य लोगों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को एक ज्ञापन सोपा है । और कहा है, कि दुर्ग सीमा क्षेत्र से राजनांदगांव की दूरी मात्र 17 किलोमीटर है। जिसमें एक बार आने जाने पर बिना फास्ट ट्रैक का लगभग 350 रुपए वह फास्ट ट्रैक पर 175 रुपए टोल टैक्स देना पड़ता है। जो अन्याय की परिधि में आता है, नए नियम के तहत 60 किलोमीटर के दायरे में 2 टोल प्लाजा नहीं होगा। जबकि दुर्ग बायपास टोल प्लाजा एवं राजनांदगांव टोल प्लाजा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर ही है। ज्ञापन में यह भी किया गया है, की पूर्व में राजनांदगांव दुर्ग जिले का हिस्सा रहा है । दुर्ग राजनांदगांव में आपसी रिश्ते इतने पौराणिक है, जिसमें व्यापारिक सामाजिक राजनीतिक तथा पारिवारिक रिश्तों का एक इतिहास भी रहा है। हम लोगों को दुर्ग – राजनांदगांव अपने निजी कार्यों का कारण कई बार दिन में तो दो से तीन बार भी आना-जाना होता है । राजनांदगांव टोल प्लाजा द्वारा लिया जा रहा शुल्क एक सामान्य व गरीब परिवार के लिए अभीशाप के समान है ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news