आज दिनांक 29/11/2023 को थाना कोयलीबेडा क्षेत्र के पानीड़ोबीर के आसपास जंगल क्षेत्र में आईईडी कि सूचना पर DRG BSF कि संयुक्त टीम ऑपरेशन में निकले थे|
जहाँ पाइप बॉम्ब IED मिलने पर बीडीएस टीम की सहायता से मौक़े पर नष्ट किया गया*
आस पास क्षेत्र में पुलिस बल & BSF द्वारा सर्च की करवाई जारी है l