Wednesday, March 12, 2025

एसआईओ के लोक संवाद में बेहतर समाज के निर्माण पर हुई चर्चा

आज शिक्षा,आर्थिक व राजनीतिक तौर पर लोगों को मजबूत करने की जरूरत : सैफ
भिलाई : न्यूज़ 36 : भारतीय युवा विद्यार्थियों के संगठन स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया (एसआईओ), जमाते इस्लामी हिंद एवं गर्ल इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया (जीआईओ)  चरोदा ईकाई की ओर से एक लोक संवाद का आयोजन किया गया।
शुरूआत पवित्र कुरआन के पाठ के साथ ब्रदर मज़हर जमील ने की। मुख्य अतिथि एस.आई.ओ के नेशनल सेक्रेटरी ब्रदर फरहान सैफी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा,आर्थिक व राजनीतिक तौर पर लोगों को मजबूत करने की जरूरत है। इसके जरिए एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है।


जमाते इस्लामी हिंद चरोदा इकाई के अध्यक्ष असलम राशिद ने कहा कि आज समाज के हर तबके तक पहुंच कर उनके विकास के लिए हर संभव कोशिश करने की आवश्यकता है। इस प्रोग्राम में एस.आई.ओ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रदर अनस खान, ज़ोनल सेकेट्री ब्रदर ज़ुलकरनैन, मस्जिद हनफिया खिदमत सोसाइटी के सेकेट्री शेख हारून एवं एजाज़ अहमद, आदिल फलाही ने भी संबोधित किया।
आयोजन को सफल बनाने में जीआईओ चरोदा इकाई की इंचार्ज सिस्टर वहीदा खान, एस.आई.ओ चरोदा इकाई के अध्यक्ष ब्रदर इदरीस खान, सेक्रेटरी ब्रदर तबरेज़ अख्तर, सदस्य ब्रदर जमील खान, ब्रदर रिहाब,कार्यकर्ता ब्रदर रेहान,ब्रदर आदिल और ब्रदर अफजाल सहित अन्य कार्यकर्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news