Sunday, January 25, 2026

16 समूहों में होगा मतदान 32 प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नागरिक सहकारी बैंक के प्रत्यायुक्त सदस्य पद के लिए 16 समूहों में चुनाव कराए जाएंगे। नामांकन वापसी की प्रक्रिया सोमवार को पूरी होने के बाद यह स्थिति सामने आई है। इन 16 समूहों में कुल 32 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि 80 समूहों में केवल एक-एक नामांकन होने के कारण प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने की स्थिति में हैं।

जिन समूहों में मतदान होगा, उनमें समूह क्रमांक 20, 47, 63, 75, 81, 93, 96, 98, 102, 105, 106, 107, 111, 113, 116 और 117 शामिल हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन समूह क्रमांक एक के प्रत्याशी अखिलेश अग्रवाल और समूह क्रमांक 14 के प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार रिजवी ने अपने नाम वापस ले लिए। नागरिक सहकारी बैंक के कुल 117 समूहों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी। इसके तहत 154 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से 143 नामांकन वैध पाए गए। नामांकन वापसी के बाद 80 समूहों में निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है, जबकि 21 समूहों में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है।

Oplus_16908288

मतदान 11 जनवरी को श्री गुर्जर क्षत्रिय गुजराती समाज भवन, मोतीपारा में होगा। मतदान का समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित किया गया है। मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद उसी स्थान पर मतगणना की जाएगी और इसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news