Saturday, December 21, 2024

साइबर अपराधों से बचने छात्र-छात्राओं को दिए गए टिप्स

दुर्ग।वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों से बचने के टिप्स पुलिस द्वारा श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को दिए गए। इस अवसर पर जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक, दुर्ग व्दारा श्री शंकराचार्य मेडीकल कालेज में साईबर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम में मेडीकल छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध से अवगत कराया जाकर, वर्तमान में प्रचलित साईबर अपराधों, डिजीटल अरेस्ट, सेक्सटार्सन, स्टॉक एक्सचेंज फ्रॉड, फायनेंसियल फ्राड से बचने हेतु हेतु टिप्स दिए गए। साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर के संबंध में बताया। पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने जानकारी दी कि साइबर अपराध या वित्तीय धोखाधड़ी के शिकार होने पर इस नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकते है एवं नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल का अधिकाधिक उपयोग कर साइबर दोस्त को फॉलो किया जा सकता हैं।
उक्त कार्यक्रम के दौरान सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, श्री शंकराचार्य मेडीकल कालेज के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक संकल्प राय, उनि गुरविन्दर सिंह संधू, चौकी प्रभारी स्मृतिनगर एवं सैकड़ों मेडीकल छात्र-छात्राएं उपस्थित थी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news