Saturday, November 29, 2025

बिलासपुर में एक ही ट्रैक पर आई तीन ट्रेनें, यात्री ट्रेन के आगे-पीछे खड़ी हो गई दो मालगाड़ी, मचा हड़कंप

बिलासपुर : न्यूज़ 36 :  बिलासपुर ट्रेन हादसे के बाद इस वक्त एक और डराने वाले मामला सामने आया है। जहां एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें आ गईं। इनमें दो मालगाड़ियां थीं और एक यात्री ट्रेन। यह घटना कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच हुई। बता दें कि, यह सब उस समय हुआ जब एक यात्री ट्रेन चल रही थी। अचानक उसके आगे और पीछे दो मालगाड़ियां खड़ी दिखी। यानी यात्री ट्रेन बीच में फंस गई। आगे मालगाड़ी थी, पीछे मालगाड़ी थी। गनिमत यह रही की किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई। थोड़ी सी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

इस घटना के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्री तो ट्रेन से नीचे कूदने लगे। यह घटना दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में हुई। कोटमीसोनार और जयरामनगर छोटे स्टेशन हैं, लेकिन यहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं। मालगाड़ियां कोयला और सामान लेकर चलती हैं, इसलिए वे भारी होती हैं। इससे पहले 4 नवंबर को हादसा हुआ था जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब फिर इस हादसे को लेकर रेलवे पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news