Saturday, November 22, 2025

गांजे की डिलीवरी देने जा रहे तीन गांजा तस्करो को पुलिस ने पकड़ा

3 किलो गांजा जप्त, तीनों भेजें गए जेल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत नशा के विरुद्ध पुलगांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। तीन किलो गांजा बरामद किया गया है। गांजा की डिलीवरी करने जा रहे तीन आरोपियों को पुलगांव पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Oplus_16908288

सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर ने बताया कि ऑपरेशन विश्वास के तहत नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में थाना पुलगांव में 21 नवंबर को जरिये मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि अभिनंदन पैलेस के पीछे रास्ते में दो व्यक्ति खड़े हैं जिन्हें एक काले रंग की स्कूटी बिना नंबर के में दो व्यक्ति थैला में गांजा रखकर दुर्ग से नदी रोड डिलीवरी करने जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना पुलगांव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने एंव तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से थाना पुलगांव में आरोपी वामन यादव, मुकेश वर्मा, योगेश साहू एवं एक विधि से संघर्षरात बालक से गांजा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना पुलगांव के पुलिस की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news