दुर्ग : न्यूज़ 36 : सरकारी वॉटर मीटर की चोरी करने वाले तीन अपचारी बालक सहित एक आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुकुट नगर तितुरडीह निवासी प्रार्थी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके निवास स्थान में अमृत जल मिशन योजना के अंतर्गत नगर निगम दुर्ग द्वारा पानी सप्लाई के लिए कनेक्शन देकर वॉटर मीटर लगाया गया था। 1 दिसंबर की सुबह जब वह सोकर उठे तो देखा अज्ञात आरोपी ने वॉटर मीटर की चोरी कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। अपचारी बालकों ने बताया कि उन्होंने उस मीटर को एक कबाड़ी की दुकान में बेच दिया है ।
पुलिस ने कबाडी़ का सामान खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में मोहन नगर थाना के एस आई पारस ठाकुर ,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे, आरक्षक वेदराम बंदे, विश्वजीत टंडन ,विनीत तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका रही।