Saturday, September 21, 2024

नेहरू नगर चौक फ्लाईओवर की फालसिलिंग गिरी

ऊंचाई वाले ट्रक के टकराने से हुई घटना

भिलाई : नगर निगम भिलाई क्षेत्र के नेहरू नगर चौक में नेशनल हाईवे पर करोडो रुपए खर्च कर बने फ्लावर के नीचे की फाल्स सीलिंग गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे के आसपास भरभरा कर गिर गई । हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चंद महीनों के भीतर फॉल सीलिंग का गिर जाना अपने आप में आश्चर्यजनक घटना है। घटना को लेकर ब्रिज पूर्णता प्रमाण पत्र दिया जाना और संबंधित अधिकारियों की जांच पर उंगली उठने लगी है । निगम आयुक्त ने कहा है कि इसकी जांच करवाएंगे मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह चौक के बीच नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे बनी फॉल सीलिंग गिर गई अलग-अलग स्थान पर बना तीन स्ट्रक्चर ढह गया। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे होने के कारण इस पर ट्रैफिक काफी रहता है। लेकिन सुबह होने के वजह से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। बड़ा हादसा होते-होते टल गया, सिग्नल पर गिरने के बाद फाल्स सीलिंग की उस समय वाहन चालक कुछ मौजूद थे ।लेकिन जब उन्होंने ढांचा गिरते  देखा तो वहां से हट गए ।अगर हादसे के वक्त ट्रैफिक ज्यादा होता तो गंभीर हादसा हो सकता था। ब्रिज की फॉल सीलिंग का काम नगर निगम के निजी कंपनी को सौंपा गया था। जबकि मॉनिटरिंग नगर निगम की ही थी । जानकारों ने यह हादसा कमजोर ढांचे और निर्माण में लापरवाही कारण होना बताया है। मौके पर पहुंचे भिलाई निगम कमिश्नर रोहित व्यास ने कहा नेहरू नगर फ्लाईओवर के नीचे फॉल सीलिंग का काम एक निजी कंपनी द्वारा किया गया था ।फॉल सीलिंग क्यों और कैसे गिरी इसकी जांच करवाई जाएगी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news