Thursday, November 13, 2025

सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण का होगा विरोध’

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर-9 और सेक्टर-1 अस्पताल के अधिकांश विभागों को निजी हाथों में दिए जाने की चर्चा को लेकर स्टील इंप्लाइज यूनियन (इंटक) ने आपात बैठक कर तीव्र आपत्ति जताई। यूनियन ने कहा कि प्रबंधन द्वारा बिना सहमति अस्पताल व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया गया तो इसका कड़ा विरोध होगा।

यूनियन के महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि प्रबंधन सेक्टर-9 अस्पताल की लगभग 90 प्रतिशत सेवाएं निजीकरण की ओर ले जाने की तैयारी में है। केंद्रीय मंत्रालय से इस दिशा में दबाव होने की भी जानकारी है। उन्होंने कहा कि बीएसपी एक अत्यंत संवेदनशील और हेज़ार्डस प्लांट है, जहां कर्मचारी पिघलते लोहे, जहरीली गैसों और धूल के बीच काम करते हैं। ऐसे में दुर्घटनाएं और गंभीर बीमारियां सामान्य हैं। मेडिकल स्टाफ की नौकरी और कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यूनियन भिलाई से कार्पोरेट कार्यालय तक विरोध दर्ज कराएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news