Monday, December 22, 2025

भिलाई और रिसाली के वार्डों में कल नहीं होगी पानी सप्लाई

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई शहर और रिसाली के वाडौँ में 17 दिसंबर को पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि निगम के फिल्टर प्लांट के मेन पाइप लाइन में लगा सुलुस वाल्व लीकेज हो गया है, जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है। इसकी मरम्मत के लिए 16 दिसंबर को शटडाउन लिया गया। मंगलवार को इंजीनियरों की टीम लीकेज को सुधारने का काम शुरू करेगी।

Oplus_16908288

मेन पाइप लाइन होने की वजह से इसे बनाने में 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है। इसी वजह से 17 दिसंबर को पूरे भिलाई और रिसाली के अधिकांश वाडों में पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। हालांकि टाउनशिप क्षेत्र में इसका असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यहां बीएसपी पानी सप्लाई करता है। भिलाई के 77 और 66 एमएलडी से भिलाई और रिसाली मिलाकर करीब 18 टंकियों में पानी भरा जाता है। इन टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। हालांकि सभी जोन में दो-दो पानी टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news