Thursday, July 31, 2025

वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर जमा करने पर मिलेगी 5 प्रतिशत राशि मे छूट

भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर पालिक निगम भिलाई में वित्तीय वर्ष 2025-26 का संपत्तिकर जमा करने पर वर्तमान में 5 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जा रहा है। भिलाई क्षेत्र के करदाताओं से अपील है कि जल्द से जल्द वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर की राशि निगम के संपत्तिकर काउंटर पर जमा कर छूट का लाभ उठावें।
संपत्ति कर के मूल्यांकन एवं सुधार हेतु मकान/दुकान भू-स्वामीयों द्वारा दिये गये स्व-विवरणी के जांच हेतु टीम गठित किया है। सभी जोन में राजस्व विभाग की टीम मौके पर जाकर स्व-विवरणी की जांच कर रहे हैं । जोन 01 नेहरू नगर में 33, जोन 02 वैशाली नगर में 15, जोन 03 मदर टेरेसा नगर में 57, जोन 04 शिवाजी नगर खुर्सीपार 27 एवं जोन 05 अंतर्गत 20 मकान/ दुकान, कुल 152 मकानों/दुकानों का सर्वे कर नाप किया गया है, जिसका परीक्षण कार्य जारी है।
भू-स्वामी द्वारा स्व-विवरणी में गलत जानकारी दिये है और उतने का ही संपत्तिकर जमा कर रहे है। यदि जांच के दौरान पता चलता है कि स्व-विवरणी गलत भरा गया है तो उनको अंतर की राशि का 5 गुणा अधिभार शुल्क निगम कोष में जमा करने का प्रावधान है। निगम जांच टीम पहुंचने के पूर्व भू-स्वामी द्वारा स्वयं से स्व-विवरणी में सुधार करा लिया जाता है तो 5 गुणा अधिभार शुल्क से बचा जा सकता है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news