Wednesday, December 18, 2024

सेक्टर – 9 अस्पताल में शुगर लेवल जांचने की स्टिक नहीं

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन के महामंत्री चन्नाकेशवलू के नेतृत्व में प्रभारी निदेशक चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं और प्रभारी डॉक्टर एम रविंद्र नाथ से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा करते हुए बताया गया कि अस्पताल में विगत 20 दिन से शुगर लेवल नापने की स्टिक उपलब्ध नहीं है। चर्चा के दौरान कई डॉक्टरों द्वारा नर्सिंग स्टाफ वह मरीज से लगातार दुर्व्यवहार किए जाने का मामला भी उठाया गया।एचएलएल द्वारा मैनपॉवर को उपलब्ध कराने में हो रही विलंब से निपटने के लिए फार्मेसी, रेडियोलॉजी, नर्सिंग, ड्रेसिंग और अटेंडेंट की भर्ती शीघ्र किए जाने की मांग की गई। आईसीयू वेटिंग हॉल में सोफा व कुर्सियों की व्यवस्था के साथ-साथ वातानुकूलित प्रदान कर मच्छर आंदोलन की दिशा में अभियान चलाने की बात की गई। कार पार्किंग में ठेकेदार द्वारा ठेका स्टैंड छोड़ने पर गाड़ियों की सुरक्षा पर ध्यान देने सिक्योरिटी गार्ड की कार्यकलापों का निरीक्षण करने व उनकी जिम्मेवारी तय किए जाने की मांग की गई। ई -जीरो में प्रमोट हुए नर्सिंग सिस्टर को वार्ड इंचार्ज बनाए जाने संयंत्र भवन के अस्पताल में एक्सरे मशीन को पुन चालू करने की विषय पर भी चर्चा की गई। प्रभारी निदेशक को यह भी बताया गया कि बीएसपी कर्मियों के आश्रित रोगियों की दवाइयां में मेडिकल में रिपीट नहीं हो रही है। इस समस्या का निराकरण के लिए सर्कुलर जारी कर शीघ्र समाधान किया जाए। 1994 के पूर्व रिटायर हुए बीएसपी कर्मियों को भूतपूर्व कर्मी का ओपीडी बुक इशू करने एमआरआई में प्रवेश के दौरान मरीज को ईयर प्लग उपलब्ध कराने व डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य किए जाने की बात भी कही गई। वार्ड में भर्ती के दिन ए व बी शिफ्ट में दो अटेंडर की ड्यूटी लगाई जाने की मांग रखी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news