दुर्ग : न्यूज़ : 36 : अलग-अलग जगह खड़ी दो वाहन की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। दोनो ही प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। गुरु नानक नगर सिंधी कॉलोनी निवासी विशाल कुमार राजपाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 27 अगस्त को उसकी होंडा एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 ए क्यू 5242 को लेकर उसकी बेटी कुमारी चित्रांशी राजपाल दोपहर 3:00 बजे ट्यूशन स्टेप कोचिंग दीपक नगर गई हुई थी। उसने अपनी होंडा एक्टिवा को कोचिंग सेंटर के सामने मैदान में खड़े कर दी थी और कोचिंग सेंटर के अंदर चली गई थी। शाम को जब वह 5:00 बजे वापस आई तो देखी उसकी एक्टिवा गायब थी। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 305( बी) के तहत अपराध दर्ज किया है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र में गणेश मंदिर के आगे शासकीय अस्पताल में खड़ी होंडा मोटरसाइकिल की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली। एमजे कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत आलोक सुखदेवे निवासी गया नगर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 27 अगस्त को अपने घर से निजी काम से इंदिरा मार्केट आया हुआ था। उसने गणेश मंदिर के आगे शासकीय अस्पताल दुर्ग के पास अपनी हीरो होंडा प्लेजर क्रमांक सी जी 07 ए बी 8681 को खड़ी कर दिया था और पास के पान ठेले में सिगरेट पीने गया हुआ था। इस दौरान घर से फोन आने पर वह मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी से थोड़ी दूर खड़ा हुआ था। थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा उसकी गाड़ी चोरी हो गई थी। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज किया है।