भिलाई : न्यूज़ 36 : मंगलवारी बाजार में सब्जी खरीदने जाना प्रार्थी को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने प्रार्थी के मोटरसाइकिल की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी तरुण कुमार बीएसपी प्लांट में ठेकेदारी का काम करता है। 17 दिसंबर की शाम को वह ड्यूटी से छूटने के बाद अपने दोस्त भुवन साहू के साथ मंगलवारी बाजार टंकी मरोदा सब्जी खरीदने आया हुआ था। उसने अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सी जी 07 बी डी 6727 को टंकी मरोदा में कालिका ट्रेडर्स के सामने खड़ी कर लॉक कर दिया था और वह सब्जी खरीदने चला गया था। थोड़ी देर बाद जब वह सब्जी खरीद कर आया तो देखा उसकी गाड़ी गायब थी। आसपास पता करने बात करने के बाद प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।