भिलाई : न्यूज़ : सेक्टर 5 स्थित मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर बदमाश 55 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 05 सड़़क 02 निवासी प्रार्थी एन.पी. राम मुर्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह कामाक्षी मंदिर में पूजा पाठ का काम करता है। बुधवार को संध्या पूजा पाठ करने के बाद रात 8.30 बजे मंदिर में ताला बंद कर अपने घर चला गया था। गुरुवार की सुबह 7.00 बजे पूजा पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के बाहर वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
मंदिर में चोरी होने की शंका होने पर उसने समिति के महासचिव पापा राव, अध्यक्ष दिलेश्वर राव और कोषा अध्यक्ष मानेश्वर राव समेत अन्य सदस्यों को कॉल करके घटना की जानकारी दी। उनके साथ मंदिर के अंदर जाकर देखा तो दान पेटी का ताला टूटा मिला, जिसमें रखे करीब 55 हजार रुपए गायब थे।
आप की राय
[yop_poll id="1"]
