दुर्ग : न्यूज़ 36 : घर के सामने खड़ी स्कूटी की अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली।प्रार्थिया की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज का जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया श्रीमती संगीता साहू ग्राम मोखला चौकी सुरगी थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव में रहती है। वर्तमान में वह अपने पिता के घर ग्राम कोनारी थाना पुलगांव में रह रही है। 26 अगस्त को वह अपनी ई स्कूटी क्रमांक सीजी 08 ए वाई 0390 को अपने पिता नारायण प्रसाद साहू के घर के सामने सुबह 8:00 बजे खड़ी की थी। इसके बाद वह घर में अंदर चली गई थी। लगभग 10:00 बजे जब बाहर निकली तो देखी कि उसकी स्कूटी गायब है। अपने स्तर पर तलाश करने के बाद जब उसकी स्कूटी नहीं मिली तब उसने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।