Wednesday, December 18, 2024

सब्जी व्यापारी के पास से 60 हजार रुपए की चोरी, एक फरार आरोपी हुआ गंडई से गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : सब्जी बेचने का काम करने वाले एक व्यक्ति के पास से सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान अज्ञात आरोपी ने 60 हजार रुपए की रकम पार कर दिया। इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने एक आरोपी को गंडई से गिरफ्तार किया है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि ग्राम मर्रा निवासी थान सिंह पटेल सब्जी बेचने का काम करता है। 16 नवंबर की सुबह 6 बजे वह अपनी वाहन ऑटो क्रमांक सीजी 07 बी डी 4762 से धमधा नाका दुर्ग सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने एवं थोक सब्जी व्यापारियों की उधारी रकम देने के लिए 60 हजार रुपए अपने पेंट की जेब में रखा हुआ था। 7 बजे वह सब्जी व्यापारी हनी से सब्जी खरीद कर ऑटो में लोड करने के बाद जब व्यापारी को पैसा देने के लिए जेब में हाथ डाला तो देखा उसके जेब से रुपए गायब थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सब्जी खरीदने के दौरान उसकी जेब से रकम की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303(2), 304 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी है। इस मामले मे मोहन नगर पुलिस ने थाना टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी मे जुट गई। जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खांगाले गए।सीसीटीवी के आधार से हिरमान उर्फ बिट्टू देवार को संदेह के आधार पर थाना लाया गया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपी ने अपने भाई करण देवार का भी नाम लिया।मामले मे करन देवार फरार चल रहा है।पुलिस ने 1 आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा 1 आरोपी की पताशाजी की जा रही थी तभी पुलिस को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई की आरोपी करन गोड़ उर्फ़ गोरिया को गंडई से लाकर मामले मे गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे मोहन नगर प्रभारी पाराश ठाकुर , प्रा आर. लक्ष्मी नारायण पात्रे,आर. विश्वजीत टंडन,आर. वेदराम बन्दे, विनीत तिवारी की अहम् भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news