भिलाई : न्यूज़ 36 : घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर गाली गलौज करने से मना करने पर चार बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने पीड़ित के पेट में छाप को घोंप दिया । घटना की जानकारी लगने पर सुपेला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि रविवार की रात करीब 7:30 बजे आरोपी भोला उर्फ हरिकेश चौहान 20 वर्ष, अंकेश चौहान 23 वर्ष, सचिन सोनकर उर्फ चिन्ना, 19 वर्ष और संजीव चौहान 29 वर्ष, पीड़ित भरत गोस्वामी के घर के बाहर चबूतरे पर बैठकर गालीगलौज कर रहे थे । भारत गिरी गोस्वामी ने आरोपियों को घर से बाहर गाली गलौज करने से मना किया तो उन्होंने उससे विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने विवाद के दौरान चाकू निकाल कर पीड़ित भारत गिरी गोस्वामी के पेट में घोप दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, परिवार वालों ने पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया। जहां से पुलिस को जानकारी मिली इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की । सभी आरोपी राजीव नगर सुपेला के रहने वाले हैं । उनके बारे में पतासाजी कर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया । आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत कार्रवाई करने न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।