भिलाई : तापमान में लगातार गिरावट जारी है रहने की वजह से रात में ठिठुरन बढ़ने लगी है रविवार को भी न्यूनतम तापमान 1 दिन पहले की अपेक्षा एक डिग्री कम होकर 11.6 डिग्री सेल्सियस रहा मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो से तीन डिग्री और पारा गिरने की संभावना है भिलाई इस्पात सयन्त्र के मैत्री बाग में वन प्राणियों को सर्दी से बचाने के लिए कई उपाय शुरू हो गए हैं उनकी केज के सामने अलाव जलाए जा रहे हैं मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक रविवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था इससे एक दिन पहले शनिवार को दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.4 और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस था शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को न्यूनतम तापमान में एक ही दिन में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई थी मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को आसमान साफ रहा तापमान सामान्य से एक डिग्री कम एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम रहा न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। उनका कहना है कि बीच में खराब मौसम की वजह से जहां सर्दी से राहत थी वहीं अब मौसम खुलने के बाद ठंड लगातार बढ़ रही है।
सर्दी और ठिठुरन से अब लोगों ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है दुर्ग भिलाई में सार्वजनिक स्थानों पर स्वयं ही लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जला रहे हैं अभी निगम द्वारा व्यवस्था नहीं की गई है
मैत्रीबाग में जलाए जा रहे अलाव
इधर बीएसपी ने भी मैत्री बाग के चिड़ियाघर के वन प्राणियों को ठंड से रहात दिलाने अलाव की व्यवस्था उनके केज के सामने की है प्रबंधन के अनुसार सफेद बाघ मौसम को लेकर ज्यादा संवेदनशील होते हैं इस वजह से उनके देखरेख पर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है ।