Friday, January 16, 2026

निगम की सख्ती रंग लाई, सीलिंग के दबाव में बकायादारों ने चुकाया पूरा टैक्स

नगर निगम की कार्रवाई का असर, वार्ड 11 व 28 में बकाया टैक्स तत्काल जमा

दुर्ग : न्यूज़ 36 : नगर निगम दुर्ग आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश और राजस्व अधिकारी आर. के. बोरकर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग अमला द्वारा बकाया कर वसूली को लेकर की जा रही सख्त कार्रवाई का असर अब साफ दिखाई देने लगा है।

निगम प्रशासन द्वारा दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को सील करने की चेतावनी मिलते ही करदाताओं ने अपने-अपने बकाया एवं चालू वर्ष का टैक्स तत्काल जमा करना शुरू कर दिया है। वार्ड क्रमांक 11 में पंकज, दिव्या, ऋतु एवं अंकिता (महेन्द्र मल्होत्रा) के नाम से संपत्ति कर एवं अन्य करों की मांग लंबित थी।

Oplus_16908288

सीलिंग की कार्रवाई की सूचना मिलने पर संबंधित करदाताओं ने कार्रवाई से बचने हेतु समस्त बकाया एवं चालू वर्ष का टैक्स कुल 85,771 रुपये नकद नगर निगम में जमा किया।इसी तरह वार्ड क्रमांक 28 में भी निगम की सख्ती देखने को मिली। यहां हरीश कुमार /उत्तमचंद जैन द्वारा संचालित दुकान पर बकाया टैक्स के चलते सीलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसके दबाव में उन्होंने 70,854 रुपये की संपूर्ण टैक्स राशि चेक के माध्यम से निगम में जमा कराई।

Oplus_16908288

वहीं वार्ड क्रमांक 28 के ही प्रभुदास सिंधी/झाडूमल ने भी दुकान सील होने से पूर्व दो चेकों के जरिए 51,972 रुपये की समस्त टैक्स राशि जमा कर दी। इस प्रकार केवल दो वार्डों से निगम को 2 लाख 8 हजार 597 रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में बकाया कर वसूली को लेकर अभियान लगातार जारी रहेगा।जिन करदाताओं द्वारा समय पर टैक्स जमा नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ नियमानुसार दुकान सीलिंग, नल कनेक्शन विच्छेदन एवं अन्य कठोर कार्रवाई की जाएगी।

निगम प्रशासन का कहना है कि कर वसूली से प्राप्त राशि का उपयोग शहर के विकास कार्यों एवं नागरिक सुविधाओं के विस्तार में किया जाएगा, कार्रवाही के समय उप राजस्व निरीक्षक निशांत यादव, सजंय मिश्रा, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार, राम ख़िलावान शर्मा, पवन नायक सहित अमला मौजूद रहें।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news