दुर्ग : न्यूज़ 36 : सशक्त एप के जरिए लावारिस पड़ी चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद करने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक चोरी गए वाहनों की पतासाजी के लिए विशेष टीम में बनाई गई थी। कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में टीम ने सशक्त एप के माध्यम से चेक किया जिसमें लावारिस व्यवस्था में एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो सी जी 05 एन 2083 बैगा पारा में नजर आई जो थाना छावनी क्षेत्र से चोरी हुई थी।