Sunday, October 26, 2025

नौकर ने ही मालिक के घर में की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी पूर्व में भी प्रार्थी के घर और दुकान में कर चुका है चोरी

भिलाई : न्यूज़ 36 : प्रार्थी मुकेश सराफ उम्र 55 वर्ष, निवासी प्रगति नगर, रिसाली, थाना नेवई, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ ने थाना नेवई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17 अक्टूबर को सुबह 09:30 बजे अपने घर के आलमारी के लाॅकर में 45000 रुपये रख कर काम में निकल गया। शाम लगभग 04:00 बजे उसकी पत्नी श्रीमती अरूणा सराफ ने आलमारी के लाॅकर को देखकर फोन करके बतायी कि लाॅकर में 35 हजार रूपये है, किन्तु 10000 रूपये नहीं मिल रहा है। तब प्रार्थी ने घर में पता तलाश किया किन्तु कोई पता नहीं चला। अज्ञात चोर द्वारा इसके आलमारी के लाकर मे रखा 10 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है। उसे अपने नौकर इंद्रजीत महतो पर शंका है। इन्द्रजीत महतो पूर्व में भी इनके घर एवं दुकान में चोरी कर चुका है, लेकिन उसकी रिपोर्ट इन्होंने नहीं किया था।

प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नेवई भिलाई में अपराध क्रमांक 338/2025 धारा 305(A) BNS पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान इंद्रजीत महतो को पुलिस ने बुलाकर पूछताछ किया तो उसने चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किये पैसों को खर्च करना तथा दुकान से चोरी किये पाटर्स को फेरी वाले कबाड़ी के पास बेचना बताया। तथा 1हजार रूपये अपने पास रखना बताया। आरोपी से उक्त रुपए जप्त कर आज दिनांक 25 अक्टूबर को इन्द्रजीत महतो, उम्र 30 साल, निवासी पुरानी बस्ती, सुपेला, भिलाई, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेवई उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, प्र0आर0 1467, आर0 1603 रवि बिसाई का सराहनीय योगदान रहा ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news