दुर्ग : न्यूज़ 36 : 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समाप्ति का संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस के जवान बड़ी ही मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस के अवसर पर दुर्ग जिले के ग्राम मेडेसरा में आयोजित पंडवानी महासम्मेलन के समापन अवसर पर पत्रकारों द्वारा नक्सलवाद के खत्म हो जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज पूरे देश को मालूम है कि मात्र 20 से 22 महीने में हमारे छत्तीसगढ़ के जवानों ने चाहे वह छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान हो अथवा केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान बहुत ही मुस्तैदी के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।
लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं और ऑपरेशन से सफलता भी मिल रही है बड़े-बड़े माओवादी जो पोलित ब्यूरो के सदस्य हैं 450 से अधिक नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं और 2000 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है उतने ही संख्या में नक्सली गिरफ्तार हुए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की पुनर्वास नीति भी बहुत उत्कृष्ट हैं उसका भी असर दिख रहा है जो नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं उनके साथ न्याय कर रहे हैं उनको पुनर्वास नीति के तहत बसाया जा रहा है। उनकी स्केलिंग कर उन्हें रोजगार से जोड़े जाने का कार्य कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का है यह संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा। रोजगार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 1000 लोग पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं 10000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां दी जा चुकी है प्राध्यापक के 700 पदों पर भी भर्ती होनी है और 5000 शिक्षकों की भर्ती के लिए मंजूरी भी दी जा चुकी है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, अहियारा के विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, दुर्गं ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, साजा के विधायक ईश्वर साहू, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना व अन्य उपस्थित थे।
