दुर्ग : न्यूज़ 36 : रेलवे द्वारा दुर्ग से आना-जाना करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ कर रहा है। दुर्ग से सुल्तानपुर के मध्य फेस्टिवल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एवं दुर्ग एवं पटना के मध्य 12 फेर के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दुर्ग से सुल्तानपुर एवं सुल्तानपुर से दुर्ग के मध्य 12 फेर के लिए फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है यह गाड़ी दुर्ग से 08763 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को 13 सितंबर से 29 नवंबर तक तथा सुल्तानपुर से ट्रेन नंबर 08764 के साथ प्रत्येक रविवार को 14 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तीन एसएलआर ,चार स्लीपर, 8 एसी 3, एसी 2 एक, 2 एसी टू एवं एसी 3, 2 पावर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे। इसी तरह दुर्ग से पटना के मध्य एक फेर के लिए दिवाली स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है। दिवाली के दौरान पटना की ओर जाने एवं वहां से आने वालों के लिए आरक्षित बर्थ की सुविधा दी जा रही है। दुर्ग से पटना के लिए यह गाड़ी 19 अक्टूबर को तथा पटना से दुर्ग की ओर आने के लिए 20 अक्टूबर को चलेगी।