Wednesday, November 19, 2025

श्री स्वामी नारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जुनवानी में कारा- कु- जू- बो- काई कान फुल- कॉन्टैक्ट कराते व किड्स कैम्प का आयोजन

भिलाई : न्यूज़ 36 : श्री स्वामी नारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जुनवानी के प्रांगण मे फुल कॉन्टैक्ट कराते की ख्याति प्राप्त संस्था कारा- कु- जू- बो- काई कान फुल- कॉन्टैक्ट कराते के डायरेक्टर व किड्स कैम्प के आयोजक सेन्साई गिरी राव के मार्गदर्शन ने प्रथम किड्स फुल कॉन्टैक्ट कराते टेक्निकल कैंप का आयोजन किया गया ।

Oplus_16908288

जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने जो कि क्लास 1 से लेकर क्लास 7 तक थे सभी 14 वर्ष से कम आयु के थे जिन्होंने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में रिसाली नगर निगम की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, ब्रह्मकुमारी ईश्वरी संस्था सेक्टर 7 की प्राची बहन जी,दुर्ग नगर निगम के पूर्व महापौर धीरज काख़लीवाल, गुरुकुल शाला के प्राचार्य पलाश जायसवाल , एथेना वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर राजशेखर पालीवाल, शिक्षा जगत से जुड़े नीलम चिन्ना केशवलू, समाज सेवी रिसाली की सरिता पांडे, बजरंग दल के जिला महामंत्री विनोद यादव व अरविंद झा , समाज सेवी मोहम्मद मोहसिन एवं शाला के समस्त कर्मचारी उपस्थिति थे। कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने संस्था के प्राचार्य के साथ श्री स्वामी नारायण गुरु जी के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं आरती गाई गई। अतिथियों का तिलक से स्वागत के बाद छात्र छात्राओं ने फुल कॉन्टैक्ट कराते का प्रदर्शन किया ,जिसे सभी अतिथियों ने सराहा।

Oplus_16908288

मुख्य अतिथी महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ने इसे आज के युग का एक आवश्यक माध्यम बताया वहीं प्राची बहन ने इस कला को एकाग्रता के साथ मन शांत कर के अंतरिक व बाहरी शक्ति को मजबूत करने का माध्यम बताया । श्री राजशेखर पालीवाल जी ने इस खेल से मोबाइल के लत को दूर करने का माध्यम बताया । प्रशिक्षण सत्र सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जारी रहा । समापन अवसर पर अतिथियों के रूप में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अगरतला जोशी , नेहरूनगर रेसीडेंसी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र भाटिया जी, भिलाई व्यापारी संग के अध्यक्ष के. एन. प्रेमनाथ , दुर्ग कसारीडीह के पार्षद श्री दीपक साहू जी उपस्थित थे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री जोशी जी ने इसे आत्मसुरक्षा का एक सशक्त माध्यम बताते हुए इसे स्कूल व कॉलेज के पाठ्यक्रम में शामिल करने का सुझाव दिया। अंत में सभी छात्र छात्राओं को उनके प्रशिक्षको द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया । इस पूरे सत्र में प्रशिक्षण के दौरान कोर्दिनेटर के रूप मे सीनियर ब्लैक बेल्ट अरविंद चंदेल, दीपक गुप्ता थे । ब्लैक बेल्ट के प्रभारी प्रशिक्षक रामकुमार पांडे , गांधी सोनी , भारत लाल साहू , श्रवण साहू , सुभाष सोनी , मनोज नेताम , विधि मिश्रा , काजल बेहरा थे और साथ मे ( ब्लैक बेल्ट) अनुज दहाते, मोनप्रीत कौर लहरी , मुस्कान मूंदडा , रौनक बेहरा , विवेक देवांगन , अक्षत चंद्रा, निहार रंजन त्रिपाठी व ( ब्राउन बेल्ट ) मिशीता साहू, समीक्षा राव , प्रार्थना चंदेल , अरमान देवांगन, रोहन देवांगन , वेदांत साहू , हर्षिता दुबे, दृष्टि यादव , समर्थ साहू , नील आडतिया ,महक हुसैन , जी श्रीहर्ष , वाय काव्यांश, विपिन दहाते व अन्य (कलर बेल्ट ) श्रेया चौधरी, नूतन साहू , चांदनी साहू , स्वस्ति पांडे और निधि कन्नौजे थी ।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news