Wednesday, March 12, 2025

गरीब की झोपड़ी को 20 फीट सड़क बताकर तोड़ा अब वहां हो रहे हैं अवैध कब्जे पर किसी का ध्यान नहीं

दुर्ग : न्यूज़ 36 : कलेक्टर के निर्देश औद्योगिक क्षेत्र करहीढ़ीह ग्राम सिकोला, दुर्ग में झोपड़ी में रहने वाली मीराबाई कोरे के झोपड़े को तहसीलदार की मौजूदगी में निगम की टीम ने ढहा दिया। 20 फीट की सड़क पर कब्जा किया गया है यह नोटिस देकर तहसीलदार निगम के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की । इसके बाद अब उस रास्ते को पूरी तरह बंद कर अतिक्रमण किया जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर, राजस्व विभाग नगर निगम दुर्ग में शिकायत की गई। तब वहां से रास्ता बंद करने वाले को नोटिस जारी की गई। नोटिस का असर मौके पर देखने को नहीं मिल रहा है। मीराबाई कोरे ने बताया कि करीब 15 साल से उस जगह पर झोपड़ी बनाकर रह रही थी। इसके साथ-साथ वे लोग प्रॉपर्टी टैक्स और बिजली बिल भी जमा करते थे। तहसीलदार व निगम के राजस्व अधिकारी ने झोपड़ी को हटाने की का अरवाई कर दी । मीराबाई को अधिकारियों ने बताया कि 20 फीट के रास्ते में तुम कब्जा किए हो इस वजह से हटाया जा रहा है। अब वह रास्ता पूरी तरह से गायब हो रहा है, राह को बंद करने वाले पर कार्रवाई किया जाए। यह शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर से मीराबाई ने 30 दिसंबर 24 को किया है। शिकायत करने के बाद भी काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है। नगर निगम दुर्ग के राजस्व विभाग ने सुभाष शर्मा मधु राइस मिल के पास सिकोला बस्ती धमधा रोड दुर्ग को 10 जनवरी 25 नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है की शिकायत के मुताबिक उक्त पते पर प्रथम दृष्टिया बिना अनुमति कालम खोदकर निर्माण कार्य किया जा रहा है इससे शासकीय सार्वजनिक भूमि बाधित होना प्रतीत होता है।

उक्त निर्माण कार्य अनुमति व भूमि स्वामित्व के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं है। आदर्श आचार संहिता के दौरान निगम के राजस्व विभाग ने नोटिस में कहा है की सूचना प्राप्त पत्र प्राप्ति के बाद निर्माण अनुमति व भूमि स्वामित्व संबंधित दस्तावेज दें, ताकि निर्माण कार्य की जांच की जा सके।

गिरीश दीवान राजस्व अधिकारी नगर निगम दुर्ग 

निर्माण कार्य करने वाले सुभाष शर्मा को निर्माण कार्य बंद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है शर्मा द्वारा अतिक्रमण अगर नहीं हटाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news