भिलाई : न्यूज़ 36 : पिस्टल से डरा धमकार कर वाहन से डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया। पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि भिलाई 3 निवासी सुमित कुमार सिंह जेके लॉजस्टिकि ट्रांसपोर्ट कंपनी में मुंशी काम करता है। वाहन सीजी 07 बीएम 4339 के टंकी तोडकर ठाकुर पेट्रोल पंप के पास से उमदा रोड में अज्ञात ने 320 लीटर डीजल चोरी कर फरार हो गए। वाहन चालक बिहार निवासी नारायण यादव ने घटना की जानकारी फोन पर दिया। चालक वाहन को ठाकुर पेट्रोल पंप भिलाई तीन के पास खड़ा किया था। वाहन में चालक सोया हुआ था, 3 अज्ञात युवक स्वीफ्ट डिजायर कार में पहुंचे। कंटेनर के सामने कार को खड़ा कर डीजल चोरी करने लगे। डीजल टंकी के ढक्कन को तोड़कर युवकों ने चोरी कर रहे थे। तब चालक उनसे पूछने पर युवकों ने पिस्टल के समान किसी वस्तु से डराया। चोरी हुए डीजल की कीमत 27 हजार 500 रूपये आंकी गई है।
