Saturday, December 21, 2024

युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाला गिरफ्तार

तीन दिन पहले पीड़ित पर किया था हमला

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीते गुरुवार की रात को काम से लौट रहे एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, चाकू बाजी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गौतम नगर सुपेला निवासी शिकायतकर्ता रोहन कुमार 16 मई की रात को घर लौट रहा था। वह सुपेला के लक्ष्मी मार्केट में एक कपड़े की दुकान में काम करता है। घर लौटते समय आरोपी चिंटू सोनकर उर्फ नशा ने उसे रास्ते में रोका और बिना किसी कारण के उससे विवाद करते हुए उस पर धारदार हथियार से हमला कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने रात में ही सुपेला थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी की पतासाजी शुरू की और आरोपी चिंटू सोनकर उर्फ नशा उम्र “24” वर्ष निवासी पारस कोऑपरेटिव के पास राजीव नगर सुपेला को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ वैधानिक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे डिमांड पर जेल भेज दिया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news