अपराधों एवं असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश।
महिला व बच्चों एवं बुजुर्गों से संबंधी शिकायत व रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करने एवं लापरवाही नहीं बरतने दी हिदायत।
नशीले पदार्थ, गांजा, ड्रग्स, अवैध शराब तस्करों पर सख्त कार्यवाही करने कहा गया।
चिटफंड में प्रकरणों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु दिया हिदायत।
पशु तस्करों पर जिले में सत प्रतिशत सख्ती से कार्यवाही करने हेतु दिया गया निर्देश।
समंस वारण्ट तामिली, रात्रि गश्त, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने कहा गया।
अग्निवीर एवं पुलिस भर्ती के लिये युवाओं को थाना क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाये।
नशीले पदार्थ एवं असामाजिक गतिविधियों से बचाने हेतु बच्चों एवं युवाओं का रूझान खेल कूद की ओर प्रोत्साहित करने के लिये जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में खेल कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देश दिया गया।
ई-बीट में अधीक से अधीक लोंगो को जोड़ने के लिये थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
अधिकारी/कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देन हेतु कहा गया।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभा कक्ष में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटींग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिग करते रहने हेतु निर्देश दिया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने, समंन वारंट की समय पर तामिली एवं अपहृत बालिकाओं की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत करने के दिये निर्देश। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेष कर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौक चौराहों में बल लगा कर संध्याकालीन व रात्रि पेट्रोलिंग लगातार किये जाने, जितने भी मर्ग पेडिंग है उसका शिघ्र निराकरण करने और पशु तस्करी के मामले में सख्ती से कार्यवाही करने हेतु हिदायत दी गई। थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर कॉलोनी चौक चौराहों में सी.सी.टी.वी. केमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने कहा गया। ई-बीट में अधीक से अधीक लोंगो को जोड़ने के लिये थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अपने-अपने थाना क्षेत्र के सोसायटी को चेक कर सी.सी.टी.वी.केमरा लगवाने कहा। समस्त बैंक एवं एटीएम को समय समय पर चेक कर वह लगे सी.सी.टी.वी.केमरा एवं गार्ड को चेक करने कहा गया साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक करने के दिये निर्देश।
उक्त मीटींग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, एस.डी.ओ.पी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम, डी.एस.पी. डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी यातायात हेमप्रकाश नायक व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।