Tuesday, October 28, 2025

पक्ष-विपक्ष साथ बैठ देखा शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण

भिलाई :रिसाली
छत्तीसगढ़ प्रदेश के चौथे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शपथ ग्रहण समारोह का लाइव प्रसारण पक्ष-विपक्ष साथ देखा। रिसाली निगम कार्यालय के सभागार में सीधा प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य वाले समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा के शपथ लेते ही महापौर शशि सिन्हा ने विपक्ष में बैठे पार्षदों को शुभकामनाएं दी।


सभागार में नेता प्रतिपक्ष- शैलेन्द्र साहू, सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर, एमआईसी सनीर साहू, सोनिया देवांगन, अनुप डे, पार्षद अनिल देशमुख, सारिका, सुनंदा चन्द्राकर, शिला नारखेड़े, रेखा देवी, पार्वती महानंद, रंजिता बेनुआ, सरिता, जमुना ठाकुर, जहीर अब्बास, गजेन्द्री कोठारी, माया यादव, ममता यादव, कमलेश हिरवानी समेत रिसाली मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news