-अपने मताधिकार का उपयोग करें, आइए लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें,100% मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें:
दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर 17 नवंबर को मतदान होना है। शत-प्रतिशत मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र मीणा के आदेश पर दुर्ग नगर निगम द्वारा इंदिरा मार्केट क्षेत्र के व्यापारियो को मोर वोट मोर अधिकार के तहत संकल्प दिलाए जा रहे हैं। इसे लेकर मुहिम चलाई जा रही है।इस बीच बुधवार को बाजार क्षेत्र के इंदिरा मार्केट कुआँ चौक के पास व्यापारियो को शत प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया गया।दुर्ग नगर निगम के अधिकारी/कर्मचारियो ने आगामी विधानसभा चुनाव में बिना किसी जाति, धर्म,भाषा के भय, लोभ में आए मतदान करने संकल्प दिलाया। अपने मताधिकार का, आइए लोकतंत्र के इस महापर्व का हिस्सा बनें, 100% मतदान कर शहर दुर्ग का नाम रौशन करें,कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान करने का संकल्प लिया, वहीं चिर परिचितों व मित्रों तथा पड़ोसियों को प्रेरित करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम में सहायक राजस्व निरीक्षक ईश्वर वर्मा, इंदिरा मार्केट अध्यक्ष अनिल बल्लेवार,बहादुर अली,दिलीप बाकलीवाल,दिलीप मारोती,सुरेंद्र चावला,गोविंद्र आहूजा,ईश्वर लोहानी,संजय मोहबानी,रितेश अग्रवाल,अमित पांडेय,अजय गजवानी,राकेश मेहता,राजेश अग्रवाल,संजय अग्रवाल,राजेंश मोदी आदि मौजूद रहे।