प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रियंका गांधी की सभा 30 अक्टूबर को दुर्ग में होगी
27 अक्टूबर को पूर्व मंत्री रविशंकर भी नामांकन रैली में शामिल होंगे
विधानसभा चुनाव में जनसमर्थन जुटाने दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता आगामी दिनों में दुर्ग में जुटेंगे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां आयोजित जनसभा में शामिल होंगे। वहीं कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 30 अक्टूबर को ही कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगी। वहीं 27 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद दुर्ग पहुंचेंगे। वे भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों की नामांकन रैली में शामिल होंगे। कांग्रेस और भाजपा के इस आयोजन में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री और एआईसीसी की महासचिव प्रियंका गांधी के आने का प्रोटोकॉल फिलहाल तय नहीं किया गया है। स्थल का चयन भी नहीं हो पाया है। भिलाई भाजपा के अध्यक्ष
ब्रिजेश बिचपुरिया ने बताया कि 30 को पीएम मोदी जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठकें शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री और पाटन से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में प्रियंका गांधी प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगी। उनके अलावा जिले के सभी 6 कांग्रेस उम्मीदवार और नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि आगामी दिनों में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के कई बड़े नेताओं का दुर्ग में आगमन होना है। इसकी भी तैयारी चल रही है।