Friday, November 22, 2024

नवनिर्वाचित विधायक का महापौर ने सम्मान समारोह कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह देकर व फूलमालाएं पहनाकर किया सम्मान:

नगर निगम द्वारा नवनिर्वाचित विधायक का किया गया भव्य स्वागत एवम सम्मान:

दुर्ग/ नगर पालिक निगम द्वारा श्रध्देय मोतीलाल वोरा सभागार पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव को सम्मानित किया गया।महापौर धीरज बाकलीवाल,सभापति राजेश यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने विधायक गजेंद्र यादव को स्मृति चिन्ह देकर व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।इस दौरान अब्दुल गनी,दीपक साहू,भोला महोबिया,जयश्री जोशी,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,देवनारायण चन्द्राकर,शेखर चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,राकेश सेन,शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह,काशीराम कोसरे,विजेंद्र भारद्वाज,मनीष साहू,मीना सिंह,हेमा शर्मा एवं एमआईसी सदस्यगण/पार्षदगण व पूर्व एल्डरमेन सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। नगर निगम के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण व छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा नवनिर्वाचित विधायक गजेंद्र यादव का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत कर सम्मान किया! इस दौरान नगर निगम के नये सभागार श्रद्धये मोतीलाल वोरा में सम्मान समारोह कार्यक्रम के विधायक गजेंद्र यादव ने कहा विकास कार्यो में कोई बाधा नही आयेगी, हर कार्य को प्राथमिकता से किया जायेगा।उन्होंने नगर निगम द्वारा कोरोना काल के दौरान किये गये कार्यो की सराहना की।उन्होंने ये भी कहा कि मेरा रिश्ता नगर निगम से पूर्व से रहा है।विधायक गजेंद्र यादव ने कहा निगम मेरा कर्मभूमि है।निगम से मैंने बोलना और कार्य करना सीखा है। पार्षद रहने के दौरान उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया।राज्य शासन से किसी भी कार्य के लिये व्यक्तिगत जिम्मेदारी मानते हुए त्वरित निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वागत सम्मान में कहा कि नगर निगम के विकास कार्यो के लिये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य में हम सबकी भागीदारी हो ।महापौर ने कार्यक्रम के दौरान विधायक से निवेदन किया कि शहर में कचरा डंप करने के लिये जगह नही है।जिससे बड़ी समस्या हो रही है।उन्होंने बताया कि रसमड़ा के पास रिक्त जगह है। जिसे जिला प्रशासन से अनुमति के लिए चर्चा हो ताकि शहर का कचरा वहां डंप हो सके।उन्होंने ये भी मांग करते हुए कहा कि दुर्ग निगम के पास अपना नगर निगम कार्यालय नही है।उन्होंने बताया कि नगर निगम के बाजू में रिक्त जगह है,कलेक्टर द्वारा उस जगहें की एनओसी दे दी गई है।नया नगर निगम भवन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा भेंट मुलाकात के दौरान स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।इसके लिए महापौर ने विधायक से निवेदन कर राशि हेतु प्रक्रिया को आगे बढ़ाने कहा ताकि हम सबको नया नगर निगम कार्यलय मिल सके।कार्यक्रम के दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,भवन अधिकारी, गिरीश दीवान,राजकमल बोरकर,राजकिशोर पालिया व्हीपी मिश्रा के अलावा समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपास्थित रहे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news