Sunday, December 21, 2025

सामान्य सभा में फिर गरमाएगा मिनी स्टेडियम के पास संचालित शराब दुकान का मुद्दा

23 दिसंबर को भिलाई निगम की होगी सामान्य सभा

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर निगम की सामान्य सभा 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे निगम सभागार में सात एजेंडों पर होने वाली है। पं. दीनदयाल उपाध्याय खेल नया फालिम निगम, पिपरिसर मिनी स्टेडियम खुर्सीपार के पास हाल ही में शराब भट्टी प्रारंभकी गई है। इसे लेकर फिर एक बार सदन में माहौल गर्म हो सकता है। इसी मुद्दे पर जोन 4 के जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव के रोकने पर पुलिस प्रशासन ने उन्हें सीधा जेल भेज दिया था। इस मामले में खुर्सीपार क्षेत्र के लोगों में शराब दुकान को लेकर आक्रोश व्याप्त है। इसी तरह वार्ड 25 जवाहर नगर हाउसिंग में 2.75 एमएलडी फिल्टर प्लांट से क्लियर वॉटर  देने के लिए संपवेल, पंप हाउस और राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाने के कार्य तथा जर्जर पानी टंकी को तोड़कर 1000 किलो लीटर क्षमता के पानी टंकी का निर्माण के प्रस्ताव पर सामान्य सभा मोहर लगाएगी।

Oplus_16908288

पांचवें चरण में नगर पालिका निगम भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों योजनाओं में रिक्त आवासीय, व्यावसायिक, आवासीय सह व्यावसायिक भूखंडों के अंतरण के संबंध में कुल 32 का सफल ऑक्शन का प्राप्त उच्चतम बोली दाताओं से निविदा की अमानत राशि के पश्चात उच्चतम बोली के अंतर राशि को जमा कराए जाने की लाया गया है। 30 वर्षीय लीज पर आवंटित स्वीकृति के लिए सामान्य सभा में इस प्रस्ताव को भूखंडों पर लीज शर्तों का उल्लंघन करते हुए समय सीमा पूर्ण लीज अवधि में भवन निर्माण नहीं करने पर पुनः प्रवेश शुल्क निर्धारित करते हुए लीज नवीनीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

वार्ड 9 अंबेडकर चौक के पास निर्मित सांस्कृतिक मंच का नाम डॉ बाबासाहेब अंबेडकर संस्कृतिक मंच के नाम से तथा छावनी पुलिस लाइन स्थित शहीद अमित नायक स्मारक को सेक्टर एक स्थित शहीद अमित पार्क में स्थानांतरित किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news