कोतवाली थाना दुर्ग क्षेत्र में हुई थी घटना
दुर्ग : न्यूज़ 36 : बीच बचाव करने आए युवक पर धारदार कटर से हमला करने वाले आरोपी दुर्गा बंजारे (54) निवासी मिलपारा दुर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थिया गैदी बंजारे (49) ने कोतवाली थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पारिवारिक विवाद के कारण वह अपने बहन के घर दुर्ग में रह रही है। 29 जनवरी की रात लगभग 8.30 बजे प्रार्थिया का पति दुर्गा बंजारे एवं उसका भांजा धनराज, प्रार्थिया की बहन के घर आए, जहां आरोपित द्वारा प्रार्थिया के साथ अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी देते हुए गला दबाया गया। बीच-बचाव करने आए भांजा धनराज को आरोपित द्वारा हत्या करने की नियत से धारदार वस्तु से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई गई। प्रकरण में पुलिस ने आरोपित दुर्गा बंजारे के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351 (3), 109 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से धारदार कटर की जब्ती बनाई है। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
