Friday, January 23, 2026

छ:ग चेम्बर और गोवा चेम्बर के बीच हुए ऐतिहासिक एमओयू से मिलेंगे व्यापार और निवेश के नए अवसर : अजय भसीन

भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ और गोवा के व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक ऐतिहासिक समझौता हुआ है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और गोवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। छत्तीसगढ़ चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी एवं प्रदेश महामंत्री अजय भसीन की उपस्थिति में हुए इस एमओयू से दोनों राज्यों के औद्योगिक एवं व्यापारिक परिदृश्य में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई।

Oplus_16908288

चेम्बर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य व्यापार, निवेश और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देना है। एमओयू के तहत दोनों राज्यों के व्यापारियों और उद्यमियों के बीच सीधे संपर्क और सहयोग के लिए एक मजबूत मंच तैयार किया जाएगा। निवेश के अवसरों, व्यापारिक नीतियों और विधायी परिवर्तनों की जानकारी नियमित रूप से साझा की जाएगी। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र, बिजनेस डेलिगेशन और सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा दोनों राज्यों में आयोजित होने वाले व्यापारिक मेलों और प्रदर्शनियों में एक-दूसरे के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। तकनीकी हस्तांतरण, औद्योगिक सहयोग और संयुक्त उपक्रमों की संभावनाओं को तलाशने के लिए भी दोनों पक्ष मिलकर काम करेंगे।

Oplus_16908288

अजय भसीन ने कहा कि चेम्बर हमेशा से व्यापारियों के हितों और उनके विस्तार के लिए कार्यरत रहा है। गोवा चेम्बर के साथ यह तालमेल हमारे प्रदेश के उत्पादों और सेवाओं को नई पहचान और बाजार दिलाने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि यह समझौता हस्ताक्षर के साथ ही प्रभावी हो गया है और दोनों संस्थाएं भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने के लिए नियमित बैठकें आयोजित करने पर सहमत हुई हैं। इस ऐतिहासिक MoU से छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे तथा उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news