घर के बाहर खड़ी थी पुलिस कर्मी की कार, पत्थर मारकर भागे बदमाश
भिलाई : न्यूज 36 : बेलगाम अपराध का आलम यह है कि बदमाशों में पुलिस का भी ख़ौप नहीं रहा। उल्टे पुलिस कर्मियों की कार का कांच तोड़ रहे हैं। पुलिसकर्मी ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश कैद हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जामुल पुलिस ने मुताबिक 17 जुलाई की रात जब हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी दिनेश सिंह अपने घर पर सो रहा था तभी यह घटना हुई। घर के सामने उसकी बलेनो कार खड़ी थी रात 3:30 बजे अचानक तेज आवाज सुनकर जब लोग जागे तब उन्होंने कार के पीछे का कांच टूटा हुआ देखा। तुरंत पड़ोसियों ने दिनेश सिंह को सूचना दी। दिनेश ने जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दिनेश स्वयं जामुल थाने में आरक्षक है। पड़ोसियों का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो मुंह पर गमछा बांधे दो युवक दिखाई दिए, जो मोटरसाइकिल पर सवार थे। कार के पिछले कांच का बड़ा सा पत्थर मार कर दोनों भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।