रायपुर। सतनामी समाज के सतगुरु संत गुरुघासी दास के जीवन पर आधारित पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म बनकर तैयार हो गई है और 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टी.एस सिंहदेव, मंत्रिमंडल के सहयोगी गुरु रुद्र कुमार, अमरजीत भगत, शिव डहरिया को 9 बजे के प्रीमियम शो के लिए आमंत्रित किया गया है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए फिल्म के निर्माता डा. जेआर सोनी ने बताया कि फिल्म में कुल 6 गाने है जिसमें पंथी गीत को काफी पसंद किया जा रहा है जिसे आवाज दिया है दिलीप जांगड़े ने। फिल्म की शूटिंग गिरौधपुरी, निमोरा, बाराडेरा, भंडारपुर के अलावा पड़ोसी राज्य ओडिशा में की गई है। फिल्म 2 घंटा 19 मिनट का है।
जिसमें आम नागरिक यह जान सकेंगे कि संत गुरूघासी दास जो मध्य भारत में छत्तीसगढ़ के लोगों को अपने हक अधिकार और स्वाभिमान के लिये जगाने के साथ साथ सतनामी समाज के अस्तित्व सम्मान, स्वाभिमान, धार्मिक जागृति और प्रगति को पूरे भारत वर्ष में कैसे प्रचारित किया और अन्तिम क्षणों तक मानवता, समता समरस्ता, मनखे मनखे एक बरोबर का अमर सन्देश दिया है।